भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 29 दिसंबर 2023 को 2.759 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 623.20 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है। ये लगातार सातवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा कोष 620.44 बिलियन डॉलर पर रहा था।
बताते चलें कि गोल्ड रिजर्व 853 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 48.32 बिलियन डॉलर रहा है। एसडीआर 38 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.36 बिलियन डॉलर रहा है। जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व में कमी आई है और ये घटकर 4.89 बिलियन डॉलर रहा है।
विदेशी करेंसी एसेट्स में बदलाव की प्रमुख वजहों में भारतीय रिजर्व बैंक का करेंसी मार्केट में दखल है। साथ ही विदेशी करेंसी एसेट्स में तेजी या गिरावट का असर भी आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार के डेटा पर असर डालता है। विदेशी मुद्रा भंडार अब अपने अक्टूबर 2021 के रिकॉर्ड हाई से 22 बिलियन डॉलर दूर है।
अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर रहा थ, वहीं करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.16 के लेवल पर क्लोज हुआ है, 5 जनवरी 2024 को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा मजबूत हुआ है।