बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आज पीएम मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक विकास करने वाला देश बन चुका है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी हुई है।
जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर पर लिखा कि आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस अवसर पर नेहरू नगर, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस अवसर पर नेहरू नगर, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा।
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' से सिर्फ 50 दिनों में 11 करोड़ से अधिक… pic.twitter.com/5j48jcSnXH
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 8, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से सिर्फ 50 दिनों में 11 करोड़ से अधिक लोगों का जुड़ना व लाभान्वित होना अभूतपूर्व है। हमारे ‘अंत्योदय’ के संकल्प को इस यात्रा ने नए आयाम दिए हैं। गांव, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोगों की सहभागिता व उनका लाभान्वित होना दर्शाता है कि यह सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश के सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है।