प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी फरवरी में यूएई की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान 13 फरवरी को अबू धाबी में प्रवासी भारतीयों समुदाय उनका स्वागत करेगा और पीएम इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस समारोह को अहलान मोदी नाम दिया गया है। कार्यक्रम शेख जाएद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
बताते चलें कि आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पूरी तरह हाउस फुल होने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सुचारु आयोजन के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। पीएम मोदी के स्वागत को लेकर भारतीय समुदाय का उत्साह इसी बात से समझा जा सकता है कि कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद अब तक 25 हजार से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं
बताते चलें कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि यह भव्य उद्घाटन समारोह होगा।
बीते वर्ष 2015 में 34 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के सरकारी दौरे पर गया था। उसके बाद से फरवरी 2024 में होने वाली यात्रा पीएम मोदी की सातवीं यूएई यात्रा है। उनकी हर यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं और दोस्ती नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।