जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी का इंदौर के पांडवनगर का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि प्रदीप भंडारी इंदौर के पांडव नगर गांव पहुंचे और वहां के बीच हुई विकास व्यवस्था के लिए लोगों की राय जाननी चाही। इसी क्रम ने गांव वालों ने बताया कि कैसे पीएम मोदी की योजनाओं ने उनकी समस्याओं को बहुत हद तक कम कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आवास योजना ने गरीबों को जीने की गरिमा प्रदान की है, सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा आने से इन ग्रामीणों के लिए पीएम मोदी आवास एक वरदान है।
प्रदीप भंडारी ने बताया कि जन की बात के स्टडी में मैं गरीबों के जीवन पर पीएम की योजनाओं के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए इंदौर के पांडव नगर गांव की यात्रा की थी।