Apple ने पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के iPhone भारत में बनाए हैं। विशेषज्ञों की माने तो FY2024 में भारत वैश्विक iPhone उत्पादन का 12% हासिल करेगा, जो पहले सिर्फ़ 9% था।
इससे पहले के साल में देखेंगे तो ये काफी अच्छी वृ्द्धि कंपनी ने दर्ज की है। इतना ही नहीं भारत में उत्पादित 65000 करोड़ रुपये के आईफोन जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे देशों में भी निर्यात किए गए हैं।
बताते चलें कि दिग्गज टेक कंपनी एपल अब भारत में भी आईफोन बना रही है और इसमें कंपनी के लिए सकारात्मक परिवर्तन भी दिख रहे हैं। विगत वर्ष Apple ने भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के iPhone बनाए हैं।
एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एप्पल की ये उपलब्धि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के लक्ष्य से भी कहीं अधिक है। ऐसे में जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि एपल ने भारत में आईफोन बनाने का वादा पूरा किया है और देशभर में इसका तेजी से विस्तार भी कर रही है।