पीएलआई योजनाओं में विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण योगदान के साथ निर्यात 3.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इससे 8.61 लाख करोड़ रुपये के बराबर उत्पादन/बिक्री हुई है और 6.78 लाख से अधिक रोजगार उत्पन्न हुए हैं।
इस उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकु्र के मुताबिक इस निवेश के कारण 8.61 लाख करोड़ रुपये के मूल्य का उत्पादन हुआ और 6.78 लाख से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए हैं। इस योजना में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को 4,415 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया गया है और सितंबर तक 1,541 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ।
बताते चलें कि आठ पीएलआई योजनाएं बड़े स्तर के एलएसईएम, आईटी हार्डवेयर, थोक औषधि, चिकित्सा उपकरण, औषधि, टेलीकॉम व नेटवर्किंग उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण और ड्रोन हैं और इसके लाभार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया है।