विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में 2.34 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की संख्या 7.22 करोड़ तक पहुंच गई है। इन हेल्थ कैंपो में 2.78 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। टी.बी. के लिए 3.85 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई और 11.80 लाख लोगों को उच्च जन स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में भेजा गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज जारी एक बयान में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में 2,34,259 स्वास्थ्य शिविरों में 7,22,69,014 लोगों तक पहुंच गई है।
बताते चलें कि देश भर में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी। जिसके चलते इस यात्रा के तहत मौके पर सेवाएं उपलब्ध कराने के तहत ग्राम पंचायतों में आईईसी वैन के ठहराव वाले स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों बहुत सी स्वास्थ्य गतिविधियां की जा रही हैं, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा हैं। आयुष्मान ऐप का उपयोग करके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और लाभार्थियों को भौतिक कार्ड भी दिए जा रहे हैं।