एयरबस ने अपने ए220 विमानों के सभी दरवाजे बनाने का ठेका एक भारतीय कंपनी को दिया है। इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले साल यह 75 करोड़ डॉलर था।
बताते चलें कि नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों की उपस्थिति में एक समारोह में बृहस्पतिवार को यह घोषणा की गई।
यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु की डायनेमिक टेक्नोलॉजिज को दिया गया है। यह कंपनी पहले से ही एयरबस के A330 और A320 विमानों के लिए फ्लैप ट्रैप बीम का निर्माण कर रही है। यह किसी भी भारतीय एयरोस्पेस विनिर्माता कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट है।
एयरबस द्वारा विमानों के दरवाजों के निर्माण के लिए किसी भारतीय सप्लायर को दिया यह दूसरा कॉन्ट्रैक्ट है। साल 2023 में एयरबस ने अपने A320 विमानों के कार्गो डोर्स बनाने का ठेका टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को दिया था।