Voice Of The People

क्लाइमेट चेंज एक्शन रैंकिंग में टॉप पर अडानी पोर्ट्स, जानिए

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) लिमिटेड ने चार ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों के आकलन में अपने जलवायु संबंधी कार्रवाई और पर्यावरण के प्रति प्रदर्शन में टाॅप स्थान हासिल किया है। यह आकलन सीडीपी, एसएंडपी, सस्टेनेलिटिक्स और मूडीज ने किया है। एक बयान में कहा गया कि जहां कंपनी ने सीडीपी क्लाइमेट असेसमेंट 2023 में लीडरशिप बैंड हासिल किया।

एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2023 द्वारा परिवहन और परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में 324 कंपनियों के बीच पर्यावरण खंड में पहले स्थान पर रही। कंपनी ने सस्टेनलिटिक्स द्वारा कम कार्बन उत्सर्जन रेटिंग के लिहाज से समुद्री बंदरगाह क्षेत्र में शीर्ष स्थान भी हासिल किया। एपीएसईजेड को मूडीज एनर्जी ट्रांजिशन रेटिंग में उन्नत रेटिंग मिली है।

एक बयान में कहा गया कि जहां कंपनी ने ‘सीडीपी क्लाइमेट असेसमेंट 2023’ में ‘लीडरशिप बैंड’ हासिल किया, वहीं ‘एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2023’ द्वारा परिवहन और परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में 324 कंपनियों के बीच पर्यावरण खंड में पहले स्थान पर रही।

SHARE

Must Read

Latest