प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने एक जनवरी 2024 से सीएपीएफ में भर्ती के लिए कांस्टेबल परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कराने का फैसला किया है।
बताते चलें कि इस बार 20 फरवरी से 7 मार्च तक CAPF कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा होने वाली है। इसमें उम्मीदवार अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। ऐसा पहली बार है जब इस तरह का विकल्प उम्मीदवारों को दिया जा रहा है। देश भर के 128 शहरों में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। यानी इसबार देशभर से सीएपीएफ की भर्ती परीक्षा देने के लिए लोग आने वाले हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन से लिया गया है।
बता दें कि इन 13 भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी जैसी भाषाओं को शामिल किया गया है। सीएपीएफ भर्ती प्रक्रिया में भारत की भाषाई विविधता को दिखाया जा सकेगा।