14 महीनों में 1.4 करोड़ यात्रियों ने डिजी यात्रा का उपयोग किया है, जिसमें दिल्ली और बेंगलुरु सबसे आगे है। सरकार जल्द ही 14 और एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा शुरू करने की तैयारी में भी है। साथ ही इस सेवा से विदेशी नागरिकों को भी जोड़ा जाएगा। घरेलू यात्रियों के लिए फिलहाल डिजी यात्रा सेवा 13 एयरपोर्ट पर उपलब्ध है।
सरकार इस साल मार्च तक चेन्नई, भुवनेश्वर और कोयंबटूर समेत 14 एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा शुरू करने की योजना बना रही है। डाबोलिम, मोपा गोवा, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, पटना, रायपुर, श्रीनगर और विशाखापत्तनम जैसे एयरपोर्ट डिजी यात्रा से जोड़े जाएंगे। इसके अलावा डिजी यात्रा 2025 में 11 और एयरपोर्ट पर लागू की जाएगी।
बताते चलें कि डिजी यात्रा, फेस-स्कैन बायोमेट्रिक तकनीक जो यात्रियों को बिना बोर्डिंग पास या पहचान पत्र के हवाई अड्डों से गुजरने की अनुमति देती है, दिसंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से 14 महीनों में कुल 1.4 करोड़ यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया गया है।
घरेलू यात्रियों के लिए फिलहाल डिजी यात्रा सेवा 13 एयरपोर्ट पर उपलब्ध है। चेहरे को पहचानने वाली तकनीक पर आधारित डिजी यात्रा की मदद से एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्रियों को काफी सुविधा होती है। लोगों को सुरक्षा जांच की लंबी प्रक्रिया से बचने में मदद मिलती है।