Voice Of The People

WHO ने डिजिटल स्वास्थ्य प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया, इसी पर भारत की G20 अध्यक्षता में सहमति बनी थी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया की निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने जी 20 की अध्यक्षता में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए भारत की पहल की सराहना की है।

डॉ. खेत्रपाल का कहना है कि जी 20 के तहत भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन प्राथमिकताओं को पूरी दुनिया के आगे रखा है जिनका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ साथ हर किसी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि भारत ने जी 20 के माध्यम से पूरी दुनिया में डिजिटल स्वास्थ्य की बात की है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है क्योंकि डिजिटल ऐसा मंच है जिसके जरिए हम आखिरी छोर तक अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन ‘एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’ हमारे स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सामूहिक रूप से मिलकर काम करने की आवश्यकता के लिए दुनिया के लिए एक स्पष्ट आह्वान है।

SHARE

Must Read

Latest