प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बोलांगीर में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेडी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को ओडिशा में बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है, और मैं भुवनेश्वर आने के लिए आपको अभी से निमंत्रण दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में बीजेपी का सीएम बनेगा और एक ऐसा शख्स बनेगा जिसने ओडिया भूमि में जन्म लिया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपके इलाके में मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। गाजे बाजे से उनकी विदाई कर दीजिए। अगर नवीन पटनायक आपके यहां चुनाव प्रचार के लिए आ जाएं तो उनसे पूछना कि आप जहां से चुनाव लड़ रहे हैं बिना कागज लिए वहां के दस गांवों के नाम बोल दीजिए। वे दस गांवों के नाम नहीं बता पाएंगे। वे यहां की जमीन से कटे हुए हैं, वे आपसे कटे हुए हैं।”
किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेडी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। यहां किसानों को एमएसपी नहीं मिला। किसानों का बड़ा हिस्सा कटनी छटनी में चला जाता है। ओडिशा बीजेपी ने कहा है कि धान किसानों के पास से 3100 रुपये का यानी जो 1500-1600 है उसके सामने 3100 का MSP धान किसानों को मिलेगा। डबल हो जाएगा। ये किसानों को बताओगे न भुवनेश्वर में सरकार बन जाएगी। उनको ये भी बता दीजिए कि मोदी की गारंटी है। सरकार बनने के बाद धान देने के बाद 48 घंटे में आपके खाते में सीधा पैसा जमा हो जाएगा।”