Voice Of The People

ओडिशा के टीवी चैनल ने चलाया जन की बात के नाम पर फेक एग्जिट पोल, प्रदीप भंडारी ने चुनाव आयोग में की शिकायत

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इसके साथ ही ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के समय लोग प्रदीप भंडारी और जन की बात को देखना और सुनना पसंद करते हैं। जन की बात 37 चुनाव का सटीक विश्लेषण कर चुका है।

अब लोग लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ओडिशा के एक टीवी चैनल ने जन की बात के नाम से फेक एग्जिट पोल चलाया, जिसका जन की बात से कोई लेना-देना नहीं है। इस एग्जिट पोल में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को 110 से 120 सीटें दी जबकि भाजपा को 10 से 20 सीटें दी है।

प्रदीप भंडारी को जैसे ही इस बात का पता चला, तुरंत उन्होंने चुनाव आयोग में एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि जन की बात की पूरी टीम एग्जिट पोल तैयार करने में लगी हुई है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 1 जून को शाम 6 बजे के बाद ही जन की बात एग्जिट पोल प्रस्तुत करेगा।

SHARE

Must Read

Latest