Jan Ki Baat के सीईओ Pradeep Bhandari ने NDTV पर अपने एग्जिट पोल में किया दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार नंबर 1 पर रहेगी और इसका एक मात्र कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि लोकप्रियता।
Pradeep Bhandari ने अपने एग्जिट पोल का आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 21-26 , कांग्रेस को 2-0 , तृणमूल कांग्रेस को 18-16 और सीपीएम को 1-0 सीटें मिल सकती हैं, इस एग्जिट पोल से साफ हो चुका है कि बीजेपी अपने टारगेट को छूने जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का दावा इस बार फेल होता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस इस बार 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सीटें इस बार कम हो रही है।
उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी 441 सीटों पर चुनावी मैदान में है, दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा की 543 में से सिर्फ 164 सीटें ही ऐसी हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधा आमने-सामने मुकाबला है। बताते चलें कि 2019 में इन 164 सीटों में से कांग्रेस के पास सिर्फ 8 सीटें ही थीं।