Pradeep Bhandari के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में NDA का दबदबा कायम है और इसके साथ ही सारे कयास और अफवाहों का दौर खत्म हो गया। उन्होंने अपने एग्जिट पोल में साफ किया कि बिहार में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है।
Jan Ki Baat के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 14-17, जेडीयू से 12-14, एलजेपी 4-5, हम को 1, आरजेडी को 6-2, कांग्रेस को 2-1 सीटें मिलती दिख रही है, यानी की NDA को 32-37 और INDIA को 7-3 सीटें।
प्रदीप भंडारी ने बताया कि बिहार के 8 सीटों में 5 बक्सर, आरा, पटना साहिब, नालंदा और सासाराम में एनडीए का पलड़ा भारी लग रहा है, वहीं 3 सीट जहानाबाद, पाटलिपुत्र और काराकाट में कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
बताते चलें की काराकाट में पहले NDA की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन की तरफ से माले के राजा राम सिंह के बीच मुकाबला था। दो कुशवाहों के बीच लड़ाई थी। पर भोजपुरी फिल्म स्टार और राजपूत जाति से आनेवाले पवन सिंह के बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने से लड़ाई अब इंटरेस्टिंग हो गई है।