Voice Of The People

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड रहा प्रदीप भंडारी का जन की बात एग्जिट पोल, 30 हजार से अधिक पोस्ट और 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

प्रदीप भंडारी ने जन की बात का एग्जिट पोल प्रस्तुत किया। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदीप भंडारी का एग्जिट पोल सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड लगातार बना रहा। 30,000 से अधिक लोगों ने जन की बात के एग्जिट पोल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया।

वहीं सबसे अहम बात यह रही की एक करोड़ से अधिक लोगों ने प्रदीप भंडारी को एग्जिट पोल पेश करते हुए देखा। प्रदीप भंडारी ने समाचार चैनल एनडीटीवी पर एग्जिट पोल प्रस्तुत किया और इसके बाद वह सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ पर भी अपने एग्जिट पोल के आंकड़े बताने के लिए सामने आए थे।

प्रदीप भंडारी ने बताया कि देश में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है। जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 362 से 392 सीटें मिल सकती है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजे में तब्दील होते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।

https://x.com/AshokShrivasta6/status/1796976786431221907?t=r-PJRZyWKQP3IL4uZ3AWjQ&s=19

SHARE

Must Read

Latest