लोकसभा के एग्जिट पोल से शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है। इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के लेवल से भी आगे निकल गया है।
सोमवार को अडानी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 19.1 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो उसने हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से पहले बनाया था। इस मुकाम को फिर से हासिल करने में अडानी ग्रुप की सभी लिस्डेट 10 कंपनियों को 500 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा।
सोमवार की सुबह अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। अडानी पोर्ट्स 9% ऊपर है, अडानी एंटरप्राइजेज में 6.5% की तेजी है, अडानी पावर 15% चढ़ा है। अडानी ग्रीन में भी 11% का उछाल और अडानी टोटल गैस 10% ऊपर है।