Voice Of The People

बीजेपी अकेले 241 और पूरा इंडिया गठबंधन मिलकर 232, फिर विपक्षी इतने खुश क्यों?

देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। एनडीए ने 290 से अधिक का आंकड़ा हासिल किया तो वहीं भाजपा ने अकेले दम पर 241 सीटों का आंकड़ा पार कर दिया है। हालांकि बीजेपी को बहुमत तो नहीं मिला लेकिन इसी से कांग्रेस पार्टी खुश हो रही है।

इंडिया गठबंधन जो कि नरेंद्र मोदी के विरोध में बनाया गया था, उसे कुल मिलाकर 232 सीटें मिली है। इंडिया गठबंधन में करीब 26 दल शामिल थे और सबने मिलकर 232 सीटें जीती हैं। तो वहीं भाजपा ने अकेले ही 241 सीटें प्राप्त कर ली जबकि एनडीए की सीटों की संख्या 290 से ऊपर है।

उसके बावजूद कांग्रेस नेतृत्व पीएम मोदी से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांग रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन पर अकेले भारी पड़ी है।

Must Read

Latest