भारतीय रेलवे ने बीते वर्षों में कई सुरक्षा उपाय लागू किए हैं, जिससे ट्रेन संचालन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। 2004 से 2014 तक, गंभीर ट्रेन दुर्घटनाओं की औसत संख्या प्रति वर्ष 171 थी, जो 2014 से 2024 की अवधि में घटकर 68 प्रति वर्ष हो गई है।
सरकार के अनुसार सुरक्षा से जुड़े कामों पर खर्च 2004-14 में 70,273 करोड़ रुपये से बढ़कर 2014-24 के दौरान 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं, यानी 2.5 गुना बढ़ गए हैं। जिसमें ट्रैक की नवीकरण पर खर्च 2004-14 में 47,018 करोड़ रुपये था, जो 2014-24 में 1,09,659 करोड़ रुपये हो गए हैं, यानी खर्च 2.33 गुना बढ़ गया है।
भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है, जो अमेरिका, रूस और चीन के बाद आता है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे ने रेलवे के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, सिस्टम का आधुनिकीकरण करने और संचालन की दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।
भारतीय रेलवे ने बीते वर्षों में कई सुरक्षा उपाय लागू किए हैं, जिससे ट्रेन संचालन की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। ट्रेन दुर्घटनाओं में कमी आना इस बात का सबूत है।