देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के गैर कार्यकारी चेयरमैन नितिन परांजपे ने शुक्रवार को कंपनी की सालाना साधारण बैठक के दौरान शेयर धारकों से कहा कि भारत में रोजमर्रा के सामान वाला क्षेत्र दमदार बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश समृद्ध हो रहा है और काफी लोग उपभोक्ता वर्ग में शामिल हो रहे हैं और विवेकाधीन आय में भी वृद्धि हो रही है।
नितिन ने आगे कहा हमारी प्रति व्यक्ति खपत काफी कम है। एफएमसीजी श्रेणी में प्रति व्यक्ति खपत करीब 50 डॉलर है। अगर आप इंडोनेशिया जैसे दक्षिणी पूर्वी एशियाई जैसे देशों को देखें तो वहां प्रति व्यक्ति खपत करीब 250 डॉलर है और थाईलैंड में तो यह 350 डॉलर के करीब है। इससे आपको यह पता चलता है कि हमें आगे किस तरह का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोग प्रीमियम बनाना शुरू करेंगे और शहरीकरण शुरू होगा जिससे अवसर मिलेगा। ये सभी मध्यम से दीर्घावधि में वृद्धि के मौके हैं।