Voice Of The People

मोदी सरकार में स्टार्टअप्स को हो रहा फायदा, फंडिंग बढ़कर हुई 748.5 मिलियन डॉलर 

जून के तीसरे सप्ताह में स्टार्टअप्स ने लगभग $748.5 मिलियन जुटाए, जो मुख्य रूप से मुंबई स्थित त्वरित वाणिज्य कंपनी ज़ेप्टो द्वारा प्राप्त $665 मिलियन की फंडिंग से प्रेरित था।

बताते चलें कि क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप ज़ेप्टो ने $665 मिलियन जुटाए, जो इसके मूल्यांकन को दोगुना से अधिक $3.6 बिलियन कर दिया गया। फंडिंग राउंड का नेतृत्व मौजूदा निवेशकों ग्लेड ब्रुक कैपिटल, स्टेपस्टोन ग्रुप और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स ने किया था, जिसमें गुडवाटर कैपिटल और लैची ग्रूम की भागीदारी थी।

डीएसटी ग्लोबल, एवेनिर ग्रोथ कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और एवरा जैसे नए निवेशक भी इस दौर में शामिल हुए।

ट्रेक्शन डेटा के अनुसार ज्यादातर लेट स्टेज स्टार्टअप्स ने 16 राउंड से फंड जुटाए हैं। इसी साल पहले इस अवधि ने 1 से 7 जून 2023 तक , उन्होंने कुल 266 मिलियन डॉलर जुटाए थे। तब तक फंडिंग विंटर अपने पूरे जोर पर थी , जो सितंबर 2022 से शुरु हो गई थी।

SHARE

Must Read

Latest