Voice Of The People

रूस की इस टैंक निर्माता कंपनी का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

रूस की रोस्टेक कंपनी ने कहा है कि वह भारत में कवच-भेदी गोलियां बनाएगी। भारत के पीएम मोदी की रूस यात्रा से पहले यह घोषणा की गई है। रूस की सरकारी रक्षा कंपनी रोस्टेक कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को बताया कि उसकी हथियार निर्यात इकाई रूस में बने युद्धक टैंकों के लिए कवच-भेदी गोलियों का भारत में उत्पादन करेगी।

रोस्टेक का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8-9 जुलाई को होने वाली रूस यात्रा से पहले आया है, जहां वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

रोस्टेक ने कहा कि भारत में बनने वाले मैंगो प्रोजेक्टाइल टी-72 और टी-90 टैंकों से दागे जाएंगे, जिनका इस्तेमाल भारतीय थल सेना करती है। रोस्टेक के बयान में कहा गया कि ये गोलियां आधुनिक टैंकों को हिट करने में सक्षम हैं, जो अतिरिक्त सुरक्षा से लैस होते हैं। ये लड़ाकू वाहनों के विभिन्न प्रकार भारत में इस्तेमाल हो रहे हैं।

SHARE

Must Read

Latest