Voice Of The People

मोदी सरकार में किसानों को मिल रहा प्रोत्साहन, मानसून की कमी के बावजूद दलहन और तिलहन की बुवाई 32% बढ़ी

देश में जून में गर्मियों में बोई जाने वाली खरीफ फसलों का रकबा 2023 की इसी अवधि की तुलना में अधिक दर्ज किया गया है, जबकि इस महीने मानसून की बारिश में बड़ी कमी आई है।

हालांकि दोनों वर्षों 2023 और 2024 में जून में कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन इस साल की कमी 11% पिछले साल की कमी 9% से ज़्यादा थी। फिर भी इस साल 28 जून तक खरीफ फसलों का रकबा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 32% से ज़्यादा ज़्यादा था।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 28 जून तक देश में कुल बुवाई क्षेत्र 240 लाख हेक्टेयर था, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह रकबा 181 लाख हेक्टेयर था।

तिलहन की बुआई में 26 लाख हेक्टेयर और दलहन की बुआई में 14 लाख हेक्टेयर से अधिक की वृद्धि के कारण रकबा बढ़ा है। दूसरी ओर, सबसे लोकप्रिय खरीफ फसल धान का रकबा 28 जून तक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22 लाख हेक्टेयर पर स्थिर रहा।

SHARE

Must Read

Latest