भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते 5 जुलाई को 657.16 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले सप्ताह से 5.16 बिलियन डॉलर की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। यह उछाल विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में वृद्धि के कारण हुआ जो 42.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 577.11 बिलियन डॉलर हो गया।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि पांच जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 577.11 अरब डॉलर हो गई।बताते चलें कि इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 90.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 57.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार भी इस अवधि में 2.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.04 अरब डॉलर हो गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत का आरक्षित जमा 40 लाख डॉलर बढ़कर 4.58 अरब डॉलर हो गया है। इस वर्ष सात जून को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 655.82 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।