एलआईसी के शेयर में तेजी की मुख्य कारण सैरेंडर वैल्यू नियम पर आई क्लियरिटी है। इसके अलावा 4 और कारण है जिनकी से तूफानी तेजी कायम है। शेयर एक महीने में 12 फीसदी एक साल में 80 फीसदी बढ़ा है।
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर के नियमों पर सफाई एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मामले की टेंशन अब खत्म हो गई है। इस फैसले से एलआईसी पर खास असर नहीं होगा। क्योंकि मौजूदा समय में भी कंपनी सबसे ज्यादा सरैंडर वैल्यू देती है। बताते चलें कि बुधवार को जारी एक मास्टर सर्कुल में IRDAI ने इसे स्पेशल सरेंडर वैल्यू कहा है।
रेगुलेटर ने कहा है कि इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने वाला कोई एक साल तक पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करता है तो वो पॉलिसी सरेंडर करने पर स्पेशल सरेंडर वैल्यू का हकदार होगा।