Voice Of The People

20 अक्टूबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 6600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। इस दौरान वे सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान करीब 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं आम जन को सौंपेंगे। खास बात यह है कि सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों में काशी के ओलंपियन ललित उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पीएम मोदी 380 करोड़ की लागत से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सारनाथ में गरीबों के लिए योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर सपोर्ट्स स्टेडियम में 100 बिस्तरों के छात्रावास वे पवेलियन समेत कुल 14 परियोजनाएं को आम जनता को सौंपेंगे। इसके अलावा 2870 करोड़ की लागत से बने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, 4 करोड़ की लागत से बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। वे आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व महिला हॉस्टल निर्माण की नींव भी रखेंगे।

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने आगामी यात्रा के विवरण की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वह 23 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest