Voice Of The People

पीएम मोदी नोबल शांति पुरस्कार के हकदार, दिग्गज अमेरिकी निवेशक ने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में है और कई देशों में उनके समर्थक मौजूद हैं। अब अमेरिका के दिग्गज निवेशक ने पीएम मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग कर दी है। अमेरिका के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर सभी राजनीतिक पक्षों के साथ बात करने में सक्षम हैं और अपने इन प्रयासों के लिए वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं।

मोबियस ने कहा कि उथलपुथल भरी इस दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेषकर पश्चिम एशिया और रूस-यूक्रेन संघर्ष में एक शांतिदूत बन सकते हैं। मोबियस ने आगे कहा कि पीएम मोदी एक महान नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी भूमिका तेजी से बढ़ने वाली है। उनके पास सभी राजनीतिक पक्षकारों से वार्ता करने की क्षमता है। आने वाले समय में पीएम मोदी दुनिया में महत्वपूर्ण शांतिदूत बन सकते हैं।”

मोबियस ने नोबेल शांति पुरस्कार के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस वैश्विक अवॉर्ड के हकदार हैं। मोबियस ने कहा कि भारत में सभी देशों के साथ न्यूट्रल रहने की क्षमता है। भारत की यह क्षमता उसे वैश्विक स्तर पर शांति के लिए मध्यस्थ बनने में उपयुक्त बनाती है। निवेशक ने आगे कहा कि पीएम मोदी आज दुनिया में एक प्रमुख मध्यस्थ बनने के लिए बहुत योग्य हैं।

SHARE

Must Read

Latest