प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी 3 दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को अमेरिका रवाना हो गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन्हें सी ऑफ करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक करेंगे। फ्रांस के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की थी। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस से मारसेई की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति विमान में द्विपक्षीय चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के संबंधों ने पूरी तरह से नई ऊंचाइयों को छुआ है।
विक्रम मिस्री ने फ्रांस में मीडिया को पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हाल के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक तथा क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।