Voice Of The People

कड़ी सर्दी में पीएम मोदी का गर्मजोशी से अमेरिका में स्वागत, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज सुबह अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी जैसे ही वाशिंगटन पहुंचे, वहां मौजूद भारतीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पीएम मोदी का वहां पर भव्य स्वागत किया गया। कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच भारतीय मूल के लोग पहले से ही उनके स्वागत में वहां खड़े हुए थे। ये सभी लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे।

राष्ट्रपति गेस्ट हाउस के बाहर हाथों में पीएम मोदी के स्वागत वाली तख्तियां लेकर भारतीय समुदाय के लोग उनके दीदार के लिए बेताब नजर आए। जैसे ही भारतीय पीएम वहां पहुंचे लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद क लिया।

अमेरिका में हुए भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन सभी भारतीयों का धन्यवाद अदा किया, जो सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए गेस्ट हाउस के बाहर खड़े हुए थे। पीएम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

SHARE

Must Read

Latest