केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई खुशखबरी दी है। नितिन गडकरी का कहना है कि 26,425 किलोमीटर की इस परियोजना में से 19,826 किलोमीटर तक का काम पूरा हो चुका है। केंद्र सरकार ने 2017 में यह भारतमाला परियोजना की नींव रखी थी।
लोकसभा में एक लिखित उत्तर देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला परियोजना का उद्देश्य देश में लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ाना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इससे आदिवासी और उग्रवाद प्रभावित जिले भी देश की मुख्यधारा से कनेक्ट हो सकेंगे। साथ ही राजमार्गों पर दुर्घटना कम करके सुरक्षित परिवहन नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि हाई स्पीड कॉरिडोर के विकास से मुख्य आर्थिक केंद्रों के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी और यात्रा में समय भी काफी कम लगेगा। भारतमाला परियोजना के तहत बने कॉरिडोर के माध्यम से अलग-अलग औद्योगिक केंद्रों, NMP नोड, MMLPs, पोर्ट और एयरपोर्ट्स को आपस में कनेक्ट किया जाएगा।