देश में जब भी स्वच्छता की बात आती है सबसे पहला नाम मध्य प्रदेश के इंदौर का आता है। इंदौर नगर निगम की सफाई के कायल अब कांग्रेस नेता कीर्ति चिदंबरम भी हो गए हैं। कांग्रेस नेता कीर्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार को बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से कचरा प्रबंधन सीखने की सलाह दी है। कीर्ति चिदंबरम कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं।
कीर्ति चिदंबरम ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-“खराब कचरा प्रबंधन, सड़क पर कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान हैं।” तमिलनाडु के हालात पर तंज कंसते हुए उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट सीखने के लिए इंदौर जाने की सलाह दी है। बता दें कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है।
कांग्रेस सांसद कीर्ति पी चिदंबरम ने एक जानकारी अपने सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि वेस्ट मैनेजमेंट तकनीक के तरीकों को सीखने के लिए चेन्नई नगर निगम के अधिकारी मई महीने में यूरोप का दौरा करेंगे। इस दौरान विश्व बैंक चेन्नई के अधिकारियों का समर्थन करेगा। वो यहां स्वच्छ शहर बार्सिलोना में जाकर वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीक पर स्टडी करेंगे। इसी को लेकर उन्होंने चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों को इंदौर से सीख लेने की सलाह दी है
इंदौर को 2025 में लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। अगस्त 2024 के एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में लगभग 80 फीसदी घरों में कचरे को अलग-अलग किया जाता है। इसके बाद भी डांपिग यार्ड तक पहुंचने से पहले 77 फीसदी कचरा मिक्स हो जाता है।