Voice Of The People

मोदी सरकार की नीतियों का असर, 2 लाख करोड़ से अधिक के फोन का हुआ एक्सपोर्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश में निर्मित मोबाइल फोन का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जिसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान अकेले आईफोन का है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में स्मार्टफोन निर्यात में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भारत में अपने लोकप्रिय आईफोन का उत्पादन कुछ साल पहले ही शुरू किया है। भारत आईफोन विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि सरकार हाल ही में घोषित ‘गैर-सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण योजना’ के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी कर रही है, जो लगभग दो सप्ताह तक परामर्श के लिए खुली रहेगी।

स्मार्टफोन के दो लाख करोड़ के निर्यात में 1.5 लाख करोड़ की हिस्सेदारी एपल फोन की है। भारत सबसे ज्यादा अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात करता है। वैष्णव के मुताबिक पिछले 10 सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन में पांच गुना तो इसके निर्यात में छह गुना इजाफा हुआ है। हर साल लगभग 17 प्रतिशत की दर से इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन बढ़ता जा रहा है।

SHARE

Must Read

Latest