Voice Of The People

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ममता बनर्जी को घेरा, बोले- तुष्टिकरण का संदेश देने का प्रयास

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल को लेकर जमकर हिंसा हुई। इसमें हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का आधिकारिक पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हिंसा करने वालों के खिलाफ इसलिए कार्यवाही नहीं कर रही है ताकि तुष्टिकरण का एक संदेश दिया जा सके।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि बंगाल का हिंदू आज न्याय की मांग कर रहा है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि 5 अप्रैल को बंगाल में हिंसा की घटना होती है, 8 अप्रैल को टीएमसी का विधायक सिद्दीकुला चौधरी हिंसा की बात करता है, 9 अप्रैल को फिर से हिंसा होती है और 10 अप्रैल को कोलकाता की सड़कों को जाम कर दिया जाता है।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह सब यही दर्शाता है कि बंगाल में आज ममता बनर्जी जनता के विश्वास को खो चुकी है और एसएससी स्कैम से ध्यान भटकाने के लिए हिंसक भीड़ का सहारा ले रही है। यह वही ममता बनर्जी हैं जिनकी जीत के बाद 2021 में कोलकाता में पोस्ट पोल हिंसा के बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा था कि बंगाल में कोई व्यवस्था नहीं है।

SHARE

Must Read

Latest