पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल को लेकर जमकर हिंसा हुई। इसमें हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का आधिकारिक पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हिंसा करने वालों के खिलाफ इसलिए कार्यवाही नहीं कर रही है ताकि तुष्टिकरण का एक संदेश दिया जा सके।
प्रदीप भंडारी ने कहा ममता बनर्जी बंगाल की मुर्शिदाबाद हिंसा को सपोर्ट कर रही है और प्रोत्साहित कर रही है इसलिए अभी तक बंगाल में हिंसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
प्रदीप भंडारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्री स्कूल में कह देते हैं कि बंगाल में हिंदुओं को भागीरथी नदी में डूबो देना चाहिए। ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद हकीम कहते हैं कि कोलकाता को वह मुस्लिम बहुल के रूप में देखना चाहते हैं। जब बंगाल के अंदर हिंदुओं पर हमला हो रहा है तब ममता बनर्जी चुप हैं। यह व्यवस्था देश में और कहीं नहीं है , केवल बंगाल में है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि बंगाल में जो हिंसा हो रही है उसकी पूरी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि बंगाल में जो भी हिंसा कर रहे हैं उन पर एक्शन लीजिए।