Voice Of The People

मोदी सरकार की नीतियों के कारण स्मार्टफोन निर्यात में भारत का डंका, 18 बिलियन डॉलर का आंकड़ा हुआ पार

स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत की तरफ से निर्यात होने वाले स्मार्टफोन सबसे बड़ी कमोडिटी बन गई है। इसकी जानकारी सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की तरफ से दी गई है। वित्त वर्ष 2025 में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा रूपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने अब तक 18 बिलियन डॉलर का आकड़ा पार कर लिया है। भारतीय मुद्रा में यह अकड़ा 2 लाख करोड़ रूपये बताए गए हैं। इससे सालाना आधार पर देखा जाए तो 55 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

पिछले साल के मुकाबले साल 2025 में स्मार्टफोन निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब यह अकड़ा 5,25,000 करोड़ रूपये पहुंच गया है। साल 2024 में यह आंकड़ा 4,22,000 करोड़ रूपये था। ICA चेयरमैन ने कहा,”यह आंकड़ा भारत में बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की क्षमता को दिखाता है। मोदी सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्किम इस बदलाव में मुख्य भूमिका निभाई है। दुनिया में इसे एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में मदद मिलेगी।

इस योजना ने पर्याप्त वैश्विक निवेश आकर्षित किया है, जिससे भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ी है तथा देश की वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (जीवीसी) में विस्तार करने और गहराई से एकीकृत होने की क्षमता बढ़ी है। एप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी इसके मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के लिए मदद कर रही है। हालांकि एक तरफ ट्रंप के टैरिफ की वजह से चीन समेत अन्य देशों में घमासान मचा हुआ है वहीं भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में यह एक रणनीतिक अवसर साबित हो रहा है।

SHARE

Must Read

Latest