Voice Of The People

भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी, शाम साढ़े 6 बजे पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद आज उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे हैं। वेंस की ये पहली भारत यात्रा है। ये यात्रा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाली है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 9.30 बजे उनका विमान लैंड हुआ। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। इससे पहले वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर गए। वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे। जेडी वेंस का ये दौरा बहुत खास है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया में ट्रैरिफ वॉर छेड़ रखा है। ऐसे में पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात बेहद खास रहने वाली है। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद के बाद यह बातचीत बेहद खास है।

SHARE

Must Read

Latest