अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने सबका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने खुद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की अगवानी की। पीएम मोदी की जेडी वेंस से मुलाकात के दौरान तस्वीर भी सामने आई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी जेडी वेंस के बच्चों के साथ भी बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन किया है। पीएम मोदी और अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक में टैरिफ, व्यापार, रक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा चार दिनों का होगा।
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन भी शामिल होंगे।