देश में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की मांग में लगातार जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। मांग में इस तेजी की वजह से खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल बिक्री बढ़कर 1,70,551.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 11 साल में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2013-14 में इन उत्पादों की बिक्री 31,154.19 करोड़ रुपये थी। मंत्रालय ने बयान में ये भी कहा कि इन उत्पादों का उत्पादन भी पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,16,599.75 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2013-14 में महज 26,109.07 करोड़ रुपये था। सरकारी बयान के अनुसार, “पिछले 11 सालों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में 447 प्रतिशत, उत्पादन में 347 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 49.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।”
खादी कपड़ों का उत्पादन 2013-14 में 811.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 3783.36 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 366 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। इन कपड़ों की बिक्री 2013-14 में 1081.04 करोड़ रुपये से 561 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 7145.61 करोड़ रुपये पहुंच गई।