Voice Of The People

भारतीय सेना तय करेगी समय और टारगेट, आतंकवाद को मिलेगा करारा जवाब- हाईलेवल मीटिंग के बाद बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इसे चेयर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सेना समय और टारगेट तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर डेढ़ घंटे तक एक हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली और इसके बाद सरकार का बयान सामने आया। वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। ये बैठक भी पीएम आवास पर ही हुई।

SHARE

Must Read

Latest