भारत सरकार की महारत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) ने जुलाई 2025 में अपने लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादन और बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज किया है। कंपनी ने जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई 2025 में उसका कुल लौह अयस्क उत्पादन 42.4% बढ़कर 3.09 मिलियन टन (एमटी) हो गया है, जो जुलाई 2024 में 2.17 मिलियन टन था। वहीं, बिक्री के आंकड़े भी सकारात्मक रहे हैं, जिसमें 13.07% की सालाना वृद्धि के साथ 3.46 एमटी की बिक्री दर्ज की गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 3.06 एमटी रही थी।
एनएमडीसी के छत्तीसगढ़ क्षेत्र ने जुलाई महीने में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की। यहां लौह अयस्क उत्पादन 54.92% बढ़कर 1.89 एमटी हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.22 एमटी था। बिक्री के मोर्चे पर भी कंपनी ने छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया और 9.69% की बढ़त के साथ 2.15 एमटी की बिक्री दर्ज की, जो जुलाई 2024 में 1.96 एमटी थी।
एनएमडीसी के कर्नाटक खंड में उत्पादन और बिक्री दोनों में मजबूती देखी गई। यहां जुलाई 2025 में उत्पादन 26.32% बढ़कर 1.20 एमटी पहुंच गया, जबकि बिक्री 19.09% बढ़कर 1.31 एमटी हो गई। जुलाई 2024 में यह आंकड़ा क्रमशः 0.95 एमटी और 1.10 एमटी था।