Voice Of The People

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट मार गिराए थे, S 400 एयर डिफेंस सिस्टम से कांप गया था दुश्मन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत खराब है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट तबाह कर दिए गए। इसके अलावा एक और बड़ा एयरक्राफ्ट भी नष्ट हुआ। उन्होंने इसका क्रेडिट एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को दिया है। उन्होंने बताया कि मार गिराया गया बड़ा विमान पाकिस्तान का AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) था, जिसे ‘बिग बर्ड’ कहा जाता है। यह पाकिस्तान की निगरानी और हवाई कमांड क्षमता का अहम हिस्सा था।

बेंगलुरु में एयर मार्शल कात्रे वार्षिक व्याख्यान के दौरान एयर चीफ मार्शल ने बताया कि इन हवाई जीतों में रूस निर्मित S-400 वायु रक्षा प्रणाली का अहम योगदान रहा। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर हमले की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह पहले और बाद की तस्वीरें हैं। यहां लगभग कोई अवशेष नहीं बचा है। आस-पास की इमारतें लगभग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारे पास न सिर्फ सैटेलाइट फोटो थे, बल्कि स्थानीय मीडिया के जरिए भी अंदर की तस्वीरें मिलीं।”

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें कुछ सप्ताह पहले 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी।

Must Read

Latest