Voice Of The People

मोदी सरकार भारत में सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट को दी रही बढ़ावा, 23 चिप डिजाइन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शुक्रवार को डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना के तहत 23 चिप डिजाइन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने का ऐलान किया। इस पहल का उद्देश्य घरेलू स्टार्ट-अप्स और MSMEs को सेमीकंडक्टर चिप्स के विकास में सहायता प्रदान करना है। इन चिप्स का उपयोग विभिन्न अनुप्रयोगों में किया जाएगा, जैसे कि निगरानी कैमरे और ऊर्जा मीटर।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि 72 कंपनियों को उद्योग-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन (EDA) उपकरणों तक पहुंच प्रदान की गई है, जिससे चिप डिजाइन में गति आएगी और यह प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Vervesemi Microelectronics एक प्रमुख नाम है, जिसे इस योजना के तहत समर्थन प्राप्त हुआ है। बेंगलुरु स्थित यह फेबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी 2017 में स्थापित हुई थी और अब यह चिप डिजाइन के क्षेत्र में कई रणनीतिक और उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट्स (ICs) विकसित कर रही है। कंपनी कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिनमें शामिल हैं:

Must Read

Latest