Voice Of The People

पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा देश, जून तिमाही में 7.8 फीसदी रही जीडीपी

भारत की अर्थव्यवस्था ने बड़ा सरप्राइज दिया है। इसने पांच तिमाही के बाद सबसे तेज जीडीपी ग्रोथ दर्ज की है। अनुमानों को पछाड़ते हुए भारत की जीडीपी 7.8% बढ़ी है। सरकार के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.8% रही। यह पिछली पांच तिमाहियों में सबसे ज्‍यादा है। अर्थशास्त्रियों के एक ईटी पोल ने पहली त‍िमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3% से 7% के बीच रहने का अनुमान लगाया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6.5% का अनुमान लगाया था। पिछले साल इसी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.7% थी जो 15 महीने का सबसे निचला स्तर था। प्राइमरी, सेकेंडरी और टर्शरी सेक्‍टर में 2.8%, 7% और 9.3% की ग्रोथ हुई।

केंद्र सरकार के पूंजीगत व्यय में 52% की बढ़ोतरी हुई, जिससे विकास को बढ़ावा मिला। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने, आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती और अनुकूल मॉनसून से आने वाली तिमाहियों में खपत को समर्थन मिल सकता है।

Must Read

Latest