Voice Of The People

‘राहुल गांधी ने बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी’, बिहार के सुपौल में बोले गृह मंत्री अमित शाह- अब जंगलराज नहीं आएगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के सुपौल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और राजद रही। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आधे बिहार में मतदान हो चुका है। उन्होंने कहा कि 6 तारीख को हुए मतदान में INDI अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। राहुल बाबा की बिहार में दुकान बंद होने वाली है।

अमित शाह ने कहा, “RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है और टिकट देते वक्त वहां नारा लगाया गया कि शहाबुद्दीन अमर रहे। वो चाहते हैं कि फिर से एक बार शहाबुद्दीन का आतंक उसका बेटा ओसामा लेकर आए।लेकिन, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि NDA का बटन दबाइए, कोई भी जंगलराज बिहार में वापस नहीं आ पाएगा। राहुल गांधी यहां घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने आए थे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किसके लिए यात्रा निकाली, बिहार की माताओं के लिए, गरीबों के लिए या बिहार के युवाओं के लिए?नहीं, इनके लिए इन्हें कुछ नहीं करना है, इन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली है। मैं आपसे वादा करके जाता हूं कि अगले 5 साल में हम बिहार से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।”

अमित शाह ने आगे कहा, “हमने तय किया है कि हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाएंगे।नेपाल से आने वाली जो नदियां बाढ़ से विनाश करती हैं, उन सभी नदियों को जोड़कर हम बाढ़ का पानी किसानों के खेत में पहुंचाने वाले हैं। इसलिए, मोदी जी ने 2025 के बजट में कोसी-मेची लिंक परियोजना घोषित की है। जो कोसी क्षेत्र और पूरे सीमांचल को बाढ़ मुक्त करने का काम करेगी।”

Must Read

Latest