बिहार में बंपर जीत के बाद दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में शानदार जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में पहुंचे। उन्होंने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने प्रचंड जीत के लिए कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष को भी नसीहत दी। पीएम मोदी ने दावा किया कि हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन हो जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था। लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY Formula दिया है, और ये है — महिला और यूथ।
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही बिहार है, जहां माओवादी और नक्सल इलाकों में 3 बजे मतदान कराना मुश्किल होता था। इस चुनाव में बगैर डर के लोगों ने उत्सव की तरह वोट किया। जंगलराज में मतदान केंद्रों पर हिंसा होती थी, मतपेटियां लूटी जाती थी। इस बार शानदार वोटिंग हुई, हर किसी ने अपनी पसंद से मतदान किया। पहले बिहार में रिपोल होता था। 2005 से पहले होता था। हजारों जगह पर फिर से पोलिंग होती थी। दो चरण के चुनाव में कहीं भी फिर से चुनाव कराने की नौबत नहीं आई।
