Voice Of The People

देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में दूसरा लखनऊ में… सीएम योगी का विपक्ष पर जोरदार हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा में कफ सिरप मामले को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। अतुल प्रधान ने सवाल किया कि इस पूरे मामले में सरकार का बहुचर्चित ‘बुलडोजर’ आखिर कहां चला गया। यह मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं खड़े हुए। उन्होंने तीखे अंदाज में जवाब दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रश्न क्या है? उन्होंने कहा, “मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं? नेता विरोधी दल ने इस विषय को उठाया और आप भी इसे आगे बढ़ा रहे हैं। यह तो वही बात हो गई- चोर की दाढ़ी में तिनका। दो नमूने हैं देश में, एक दिल्ली में बैठता है, दूसरा लखनऊ में। दोनों गलत तरीके से मुद्दों को उठाते हैं और फिर भाग खड़े होते हैं।”

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि नकली दवाओं या कोडीन कफ सिरप से होने वाली मौतों को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, उनका सरकार के पास कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि औषधि विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जाती है और जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता विरोधी दल ‘उम्र के चौथे पड़ाव में भी सजावटी झूठ बुलवाते हैं’ और उन्हें सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।

Must Read

Latest