Voice Of The People

वाजपेयी जी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका… पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को समाज के लिए मार्गदर्शक बताया। दिल्ली में वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया।

संस्कृत के श्लोक का उद्धरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया। बकौल प्रधानमंत्री मोदी, वाजपेयी ने राष्ट्रहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी को एक ऐसे राजनेता बताया, जिनके व्यवहार, गरिमा और राष्ट्रीय हित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारतीय राजनीति के लिए एक मिसाल कायम की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि अटल जी का जीवन देश को लगातार प्रेरणा देता है, और यह भी कहा कि नेतृत्व पद से नहीं, बल्कि आचरण से तय होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि आदरणीय अटल जी की जयंती हम सभी के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक खास मौका है। उनका आचरण, गरिमा, वैचारिक दृढ़ता, और देश के हित को सबसे ऊपर रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। अपने जीवन से उन्होंने यह दिखाया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है, और यही समाज को राह दिखाता है।

Must Read

Latest