Voice Of The People

वीर बाल दिवस साहसी बच्चों के लिए बड़ा मंच… पीएम मोदी ने Gen Z को दिया ये खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों- जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है। इसके साथ ही उन्होंने Gen Z के कॉन्फिडेंस पर पूरा भरोसा जताया। पीएम मोदी ने कहा कि Gen Z, Gen Alpha और उनकी पीढ़ी ही भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएगी, मैं Gen Z की योग्यता, आपका आत्मविश्वास देखता हूं, समझता हूं और इसलिए आप पर बहुत भरोसा करता हूं।

पीएम मोदी ने Gen Z, Gen Alpha से भारत को विकसित राष्ट्र का दर्जा दिलाने की दिशा में नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आप सभी Gen Z हैं, संगठन से जुड़े हैं और आप Gen Alpha भी हैं। आपकी पीढ़ी हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। पीएम मोदी ने संस्कृत में एक श्लोक का उद्धरण देते हुए, कहा कि अगर कोई छोटा बच्चा ज्ञान की बात करता है, तो हमें उसे अपनाना चाहिए। उन्होंने युवा उपलब्धि हासिल करने वालों की प्रशंसा की। आप छोटी उम्र में बड़े काम कर सकते हैं, आपने ऐसा किया है। लेकिन इन उपलब्धियों को अलग तरह से देखा जाना चाहिए, अपने सपनों को आसमान तक ले जाएं। देश आपके साथ मज़बूत दृढ़ संकल्प के साथ है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ‘वीर बाल दिवस’ मना रहा है। आज हम उन वीर साहिबजादों को याद कर रहे हैं, जो हमारे भारत का गौरव हैं। जो भारत के अदम्य साहस, शौर्य और वीरता की पराकाष्ठा हैं। वो वीर साहिबज़ादे, जिन्होंने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया, जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान की तरह खड़े हुए कि मजहबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिल गया। जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों, वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भी 26 दिसंबर का ये दिन आता है, तो मुझे ये तसल्ली होती है कि हमने साहिबजादों की वीरता से प्रेरित ‘वीर बाल दिवस’ मनाना शुरू किया गया। बीते 4 वर्षों में वीर बाल दिवस की नई परंपरा ने साहिबजादों की प्रेरणाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाया है। वीर बाल दिवस ने साहसी और प्रतिभावान युवाओं के लिए एक मंच भी तैयार किया है। हर साल जो बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में देश के लिए जो कुछ कर दिखाते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

Must Read

Latest