Voice Of The People

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म हमारी सरकार की पहचान… जानें पीएम मोदी ने आर्थिक सर्वे से पहले क्या कहा

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बुधवार, 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान रही है- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म और अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “सत्र के प्रारंभ में राष्ट्रपति ने सांसदों से जो अपेक्षाएं व्यक्त की हैं, मुझे विश्वास है कि सांसदों ने उसे गंभीरता से लिया होगा। यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण सत्र है। 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। यह दूसरे चौथाई की शुरुआत है। 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अहम 25 वर्षों की शुरुआत हो चुकी है। यह दूसरे क्वाटर का पहला बजट है। निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार 9वीं बार देश के संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं। यह गौरव का पल है।”

पीएम मोदी ने भारत-EU के बीच हुई फ्री ट्रेड डील का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष का प्रारंभ एक पॉजिटिव नोट पर हुआ। उन्होंने कहा कि भारत और EU का एग्रीमेंट इस बात की झलक है कि आने वाली दिशाएं कितनी उज्जवल हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “देश लॉन्गटर्म पेंडिंग प्रॉब्लम से निकलकर लॉन्गटर्म सॉल्यूशन के मार्ग पर है और मजबूती के साथ कदम रख रहा है। हमारे सारे फैसले ह्यूमन सेंट्रिक होते हैं। हमारे विरोधी भी मानते हैं कि इस सरकार ने शानदार काम किया है।”

Must Read

Latest